*शहीद भगत सिंह*
👉 भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा, लायलपुर, पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ।
👉 इनका पालन-पोषण जालंधर, पंजाब के संधू जाट किसान परिवार में हुआ।
👉 1923 में नेशनल कॉलेज, लाहौर में प्रवेश लिया, जिसकी स्थापना लाला लाजपत राय और भाई परमानंद ने की थी।
👉 1924 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बने, जिसका नेतृत्व चंद्रशेखर आज़ाद कर रहे थे।
👉 उन्होंने ‘बम का दर्शन’ को गंभीरता से लेना शुरू किया और सशस्त्र क्रांति को ही हथियार माना।
👉 1925 में लाहौर लौटकर ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना की।
👉 1926 में सोहन सिंह जोश के साथ मिलकर ‘श्रमिक और किसान पार्टी’ बनाई।
👉 1928 में राजगुरु के साथ जे. पी. सांडर्स की हत्या कर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया।
👉 इनकी प्रमुख रचना ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ’ है।
👉 शहादत: 23 मार्च 1931, लाहौर जेल, पंजाब (अब पाकिस्तान)।